5 स्कूल बस,7 ऑटो जप्त नही थी सुरक्षा ब्यबस्था,संचालक खेल रहे बच्चों की जिंदगी से
शिवपुरी।कल बच्ची के साथ हुई दुर्घटना के बाद यातायात टीम ने स्कूल बसों एवं स्कूल के नाम पर चलाई जा रही ऑटो पर कार्यवाही की गई है।
आपको बता दे कि स्कूल संचालक यहाँ बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। कल की दुर्घटना के बाद प्रशासन की जबरजस्त कार्यवाही को अंजाम दिया है।
5 बसें एवं 7 ऑटो पर की गई है कार्यवाही
प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 5 स्कूल बस एवं 7 ऑटो पर कार्यवाही की गई है कारवाही कर न्यायालय मैं भेजा जाएगा और कहा कि किसी भी बस मैं ना ही स्पीड कंट्रोलर था न ही बच्चों की लिमिट के अनुसार बच्चे थे और साथ मैं कोई टीचर भी नही थे ऐसे मैं बच्चो की जिंदगी से खेला जा रहा है। ओर भी तरह की सुबिधाये संचालक नही करते है
0 टिप्पणियाँ