पवन भार्गव शिवपुरी
➖➖➖➖
14 जनवरी 2019
➖➖➖➖➖➖➖➖
शिवपुरी।शासकीय श्रीमंत माधव राव सिधिंया महाविद्यालय, शिवपुरी की छात्रा प्रान्शुल शर्मा, प्रिया त्रिपाठी, शिवानी राठौर ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के सास्कृतिक ग्रुप का प्रतिनिधित्व कर उडीसा के विश्व विख्यात संवलपुर यूनिवर्सिटी मे विगत 7से11जनवरी तक 34 वी ,इन्टर यूनिवर्सिटी सेन्टल जोन यूथ फेस्टिवल मे आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रमो मे भागीदारी निभाई.
छात्रा प्रान्शुल शर्मा एवं प्रिया त्रिपाठी ने वेस्टर्न सोग तथा इन्डियन सोग सहित हरमोनियम वादन कर श्रेष्ठ प्रस्तुति प्रदान की,शिवानी राठोर ने नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति प्रदान की.
विदित हो कि जीवाजी युनिवर्सिटी के सास्कृतिक ग्रुप मे 32 कलाकार. छात्र-छात्राओं की भागीदारी थी.शिवपुरी से पहली वार उपरोक्त छात्राओं ने 34वी इन्टर यूनिवर्सिटी सेन्टल जोन यूथ फेस्टिवल उडीसा मे भागीदारी की.सेन्टल जोन की 32 युनिवर्सिटी के सास्कृतिक ग्रुपों ने प्रस्तुति प्रदान की.
उपरोक्त छात्राओं को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ,प्रोफेसरो, छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य नागरिकों ने बधाई प्रदान की है.
➖➖➖➖➖➖➖➖
🌷🌷पवन भार्गव ।एंटी करप्शन न्यूज़🌷🌷
0 टिप्पणियाँ