Music

BRACKING

Loading...

बडी खबर: रन्नोद थाना क्षेत्र से सिंध नदी मैं बोरे में बंधी हुई लाश मिली अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई

एंटी करप्शन न्यूज़

 JANUARY 01, 2019


पवन भार्गव
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सिंध नदी में ग्रामीणों को एक लाश बोरे में बंद तैरती मिली। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी से निकालकर शिनाक्त करने के प्रयास में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र में संदेशपुर और पचावली के बीच सिंध नदी में ग्रामीणों को एक बोरा बहता हुआ दिखाई दिया। जब बोरे को देखा तो उसमें एक लाश दिखाई दी। ग्रामीणो ने इस लाश की सूचना रन्नौद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उक्त लाश बोरे में बंद थी इस लाश के हाथ बंधे हुए थे।

माना जा रहा है कि इस लाश को किन्ही लोगों ने हत्या कर लाश को बोरे में बंधकर फैंक दिया है। पुलिस इस लाश की शिनाक्त में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ