Music

BRACKING

Loading...

श्री बांकडे मार्केट मित्र मंडली मनियर बाईपास टोल टैक्स शिवपुरी द्वारा खिचड़ी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ

Anti-corruption

15 जनवरी 2019

🚩🚩🚩🚩          पवन भार्गव        🚩🚩🚩🚩       🚩🚩
शिवपुरी✍️  बांकडे मित्र मंडली द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया गया सभी मित्र मंडली के सहयोग से प्रथम बार खिचड़ी का वितरण किया गया इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया सभी मित्र मंडली द्वारा स्कूल बस एवं ऑटो रिक्शा मोटरसाइकिल ट्रक वालों को पैदल चलते राहगीरों को सभी को रोक रोक कर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया एवं मित्र मंडली ने 11:15 से लेकर शाम को 5:00 बजे तक खिचड़ी वितरण की और सभी मित्र मंडली ने इस आयोजन को  हर वर्ष मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वितरण करने का निश्चय लिया एवं सभी मित्र मंडली ने बड़े उत्साह से खिचड़ी आयोजन को उत्सव के रूप में मनाया एवं सभी मित्र मंडली बधाई के पात्र              🚩🚩🚩🚩🚩  🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩    🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
श्री लाल राठौर सेठ जी राजकुमार राठौर शिवेंद्र दांगी  रिंकू राठौर बनवारी लाल धाकड़ पवन भार्गव पत्रकार गिरिराज धाकड़ मुकेश राठौर मनोज धाकड़ देवेश शिवहरे मोहन सेठ जी योगेंद्र यादव गजेंद्र धाकड़ बब्लेश धाकड़ जनवेद धाकड़ मदन राठौर अतर सिंह परिहार राकेश कुशवाहा अनिल राठौड़ लल्लू शर्मा आदित्य शर्मा अंकित चतुर्वेदी आदित्य बेटू शुक्ला एवं सभी मित्र मंडली की सहयोग से खिचड़ी वितरण की गई आशा करते हैं सभी मित्र हर वर्ष इसी तरह आयोजन को सफल बनाएं और तन मन धन से सहयोग करें सभी धन्यवाद के पात्र है🌷🌷🌷🚩🚩🚩

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ