दतिया ब्रेकिंग ---- वंशकार समाज का नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित ----- वंशकार समाज ने किया सेबढ़ा विधायक कु.घनश्याम सिंह का सम्मान कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी महासचिव मुरारी लाल गुप्ता आदि नेताओं का भी किया गया सम्मान । कार्यक्रम कांग्रेस क़े नेता रवि वंशकार द्वारा किया कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि सेवढ़ा विधायक कु.घनश्याम सिंह रहें । मंच का संचालन रामदास उत्साही द्वारा किया गया सभी नेताओं ने कांग्रेस औऱ वंशकार समाज क़े द्वारा किये गए इस नव वर्ष मिलन समारोह कराने के लिए रामदास उत्साही एवं युवा नेता रवि वंशकार कि सभी ने भूरी भूरी प्रशंशा की।
इस दौरान गुरुदेव शरण गुप्ता , सरनाम सिंह राजपूत ,पातीराम फ़ौजी, जीतेंद्र सिंह ठाकुर ,कांग्रेस की महिला मोर्चा की ज़िला अध्यक्ष गुड्डी जाटव युवा कांग्रेस नेता रामू गुर्जर रामकुमार मोंगिया औऱ वंशकार समाज भारी मात्रा में मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ