Music

BRACKING

Loading...

मोनू साहू दतिया रिपोर्ट सेराजेम सेंटर में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

दतिया न्यूज
    
सेराजेम सेंटर में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
माना कड़वे हे कुछ सबद मेरे,,, में चीने में घुला जहर लिखती हूं
कवि नेहा सोनी ने व्यक्त की
जैसे मुख्य रूप से प्रमुख कवियों ने अपनी कविता रचना व्यक्ति की सुंदर लाल श्रीवास्तव साहित्यकार जगत शर्मा राम प्रसाद वर्मा विजय त्रिपाठी नेहा स्वामी रामेश्वर गुप्ता,,ओम प्रकाश बालकृष्ण बाथम,,मुख्य रूप से उपस्थित रहे


जिसमें मुख्य रूप से कई विशेष प्रतियोगिता रखी गई जिनमें युवा से लेकर प्रतिभाशाली तक लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से खानपान प्रतियोगिता कवि सम्मेलन हंसी मजाक चुटकुले आकर्षण का केंद्र पतंग महोत्सव जिसमें लोग अपने हाथो से पतंग बनाकर आए

अपने परिवार फैमिली के साथ समय बिताते  एक साथ नजर आए जहां हम भागमभाग की दुनिया में आज सबसे अलग होती जा रहे हैं वहीं आज लोगों ने फैमिली के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार सेलिब्रेट किया और पतंग महोत्सव में हिस्सा लिया

सेराजेम कई वर्षों से सामाजिक संस्था के रूप में कार्य करता रहा है

मुख्य रूप से सेराजेम सेंटर संचालक रचना अवधेश चौरसिया भावना श्रीवास्तव,, आयुषी सोनी , आसमा खान, विकास ठाकुर, पल्लवी,,मुख्य रूप उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ