Music

BRACKING

Loading...

नगर पालिका में नकली केवल सीएमओ सीपी राय ने सैंपल जांच के लिए भेजा सैंपल जांच आने के बाद हो सकती है बड़ी कार्रवाई

एंटी करप्शन न्यूज

16 जनवरी 2019

पवन भार्गव
शिवपुरी । नगर पालिका में केवल सप्लाई में नकली केवल नगर पालिका शिवपुरी को सप्लाई की गया है जब इसकी भनक सीएमओ सीपी राय को लगी तो उन्होंने इस केवल को सैंपल के लिए किसी कंपनी इंदौर में भेजा जिसकी सैंपल जिसकी रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है कि कोई कार्रवाई ठेकेदार मंगल सप्लायर पर हो क्योंकि उक्त रिपोर्ट में नगरपाल को सप्लाई की गई केवल नकली पाई गई है और उक्त केवल को बदलने की तैयारी भी हो चुकी है उक्त बात की पुष्टि सीएमओ सीपी राय ने फोन पर की है नगर पालिका शिवपुरी में नकली सप्लाई का यह कोई पहेला मामला नही है इससे पूर्व भी पाईप सप्लाई, मोटर सप्लाई, चुना सप्लाई, फॉगिंग ऑयल सप्लाय सहित कई आरोप नगर पालिका के सप्लायरों पर लग चुके है और इस खेल में आज तक कोई बड़ी कार्यवाही न होना इनके होशलो को मजबूत करते रहे है अब देखते है कि इस मामले में नगर पालिका उक्त ठेकेदार पर कार्यवाही करती है या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देंगी?

नगर पालिका में ठेकेदार कर्मचारियों से मिलकर हर काम में करते हैं मनमानी जांच के नाम पर कार्रवाई को लीपापोती कर के ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है  नगर पालिका सीएमओ कार्रवाई करते हैं या फिर हमेशा की तरह ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ