Music

BRACKING

Loading...

पोहरी की रचना बेटी को लड़का देखने गई घर से निकलते ही छज्जा टूटा हालत हुई गंभीर

 JANUARY 08, 2019

पवन भार्गव एंटी करप्शन न्यूज़ शिवपुरी

शिवपुरी पोहरी । होनी को कौन टाल सकता है जो होना है वह समय पर होकर रहता है ऐसे ही घटना देखने को मिली पोहरी की रहने वाली रचना बाई पत्नी इंद्रजीत के साथ घटित हुई

 रचना बाई पत्नी इंद्रजीत मांझी बेटी को लडका देखने श्योपुर के बडौदा गई थी। अपने दमाद के देखने के बाद संगाई पक्की रकने के बाद महिला अपने दमाद के घर से निकली तो अचानक घर का छच्चा महिला के उपर गिर गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए कोटा रैफर कर दिया हैं। 

  

पोहरी निवासी रचना बाई पत्नी इंद्रजीत मांझी बेटी की सगाई-संबंध की बात करने और रिश्ता पक्का करने के लिए बड़ौदा के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाली शांति बाई के घर आईं थीं। लड़का और घर देखने के बाद रिश्ता भी पक्का हो गया। जैसे ही रचना बाई रिश्ता पक्का कर जाने लगीं तभी अचानक घर का छज्जा ढह गया, जो सीधे रचना बाई के सिर पर आकर गिरा। 

जिससे उसके सिर और रीढ़ की हड्‌डी में चोट आ गई। उन्हें तुरंत बड़ौदा के सामुदायिक केंद्र में लगाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें गंभीर बताते हुए कोटा रैफर कर दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ