Music

BRACKING

Loading...

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र: 13 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिह्न आवंटित

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र: 13 प्रत्याशी मैदान में, चुनाव चिह्न आवंटित
शिवपुरी. लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 गुना- शिवपुरी में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पश्चात कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। अपराह्न 3 बजे के बाद गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर शिवपुरी अनुग्रहा पी ने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर किए। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक डी. सेन्थिल पाण्डियन, सामान्य प्रेक्षक शशिधर मण्डल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अतेन्द्र सिंह गुर्जर मौजूद रहे।
ये मिले चुनाव चिह्न
उम्मीदवार का नाम पार्टी आवंटित चिन्ह 1. डॉ. के.पी.यादव भाजपा कमल 2. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस हाथ 3. लोकन्द्र सिंह राजपूत बसपा हाथी 4. अमित खरे आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया कोट 5. मनीष श्रीवास्तव कम्युनिस्ट पार्टी बैटरी टार्च 6 . रेखाबाई आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेटिक) गुब्बारा 7. संतोष यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चाबी 8 . अजय सिंह कुशवाह निर्दलीय टेलीविजन 9. चन्द्र कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय ऑटो-रिक्शा 10. भान सिंह निर्दलीय बल्ला 11. भूपेन्द्र सिंह चौहान निर्दलीय फुटबॉल 12. ओपी भैय्या निर्दलीय पेट्रोल पम्प 13. एड. हरभजन सिंह राजपूत निर्दलीय
लूडो
रंगोली प्रतियोगिता... शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को एनएसएस इकाई द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कॉलेज के कक्ष क्रमांक 4 में रखी गई, जिसमें निर्णायक प्रोफेसर साधना रघुवंशी, प्रोफेसर मंजू वर्मा व अंशु जैन थीं। प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने एक से बढकऱ रंगोली बनाते हुए मतदान का संदेश दिया।सामूहिक निर्णय के आधार छात्रा शिवानी राठौर को प्रथम स्थान, अमृता गौर को द्वितीय, आरती गौतम को तृतीय व रिया खत्री को चतुर्थ स्थान प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, प्रो नवल किशोर, डॉ रामजी दास राठौर, प्रो हरीश कुमार अंब, प्रो केदार श्रीवास, प्रो शिखा जैमिनी, प्रो श्रद्धा शांडिल्य एवं प्रो अनीता शर्मा उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ