Music

BRACKING

Loading...

24 घण्टे से कम समय में लूट का मामला किया ट्रेस

  दिनांक  24.04.19
24 घण्टे से कम समय में लूट का मामला किया ट्रेस
दिनांक 23.04.19 को करीब रात्रि 10 बजे फरियादी गुलाब सिंह पुत्र रामसिंह यादव उम्र 35 साल निवासी सरूपपुर थाना सट्ट जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश द्वारा थाना देहात आकर सूचना दी कि आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सोनू पण्डा निवासी जवाहर काॅलोनी शिवपुरी द्वारा मोटर सायकल से रास्ता रोककर जवरजस्ती 7900 रुपये लूट कर ले गया, फरियादी की सूचना पर से थाना देहात में अपराध क्रमांक 106ध्19 धारा 341,392 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता को सूचना प्राप्त हुई उक्त घटना का आरोपी शिवपुरी शहर में ही घूम रहा है थाना प्रभारी देहात द्वारा सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिह कंवर को
आदेशित किया गया जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुरेन्द्र की तलाश कस्बे में कर रहे थे तभी पुलिस टीम को आरोपी सुरेन्द्र होटल ठाट बाट के पास दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दबोचकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना को करना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 33 एमक्यू 3265 एवं लूटे हुए 7900 रू बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरी. राकेश गुप्ता, उनि. दिनेश नरवरिया, प्रआर. गोवर्धन, आर. राजीव, रघुवीर, राघवेन्द्र विजय ,सतेन्द्र और आर. भगवत की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ