Music

BRACKING

Loading...

प्रेस नोट दिनांक-28.04.19

*शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च लगातार जारीः*

*पिछोर डिवीजन में निकाला फ्लैग मार्च*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव को मद्येनजर रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है आसामाजिक तत्वों एवं आपाराधिक पृवृत्ति वाले लोगों के मन में ये डर हमेशा बना रहे कि अगर हमारे द्वारा कोई आपराधिक कदम उठाया जाता है तो पुलिस उन्हे बख्शेगी नहीं । फ्लैग मार्च का मुख्य उद्येश्य आमजन द्वारा निर्भीक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाया जाना है

आज दिनांक 28.04.19 को पिछोर डिविजन के कस्बा भौंती, कस्बा पिछोर, कस्बा बामोरकला, ग्राम नयागांव, पिपरा, विजरावन, कस्बा खनियाधाना क्षेत्र के क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी भौंती निरी. सतीश सिंह चैहान, थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. दिलीप पाण्डे, थाना प्रभारी बामोरकला उनि. रामेन्द्र चैहान, थाना पिछोर से उनि. संजीव पंवार, उनि नीतेश जैन स्वयं एवं पिछोर डिवीजन के बल सहित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के लगभग 95 जवानों एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ