Music

BRACKING

Loading...

थाना बैराड़ द्वारा 4 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को दबोचा

शिवपुरी : - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन  में जिले में चलाए जा रहे स्थाई वारंटियों की धड़पकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 30.04.19 को अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी पोहरी श्री राकेश व्यास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड़ निरी. आलोक सिंह भदोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय पोहरी के प्रकरण क्र 661/15 के स्थाई वारंटी कल्ला उर्फ कल्ले पिता चेंउ जाटव नि धतूरा को मुखबिर सूचना पर से ग्राम धतूरा में दबिश देकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पोहरी पेश किया। उक्त वारंटी विगत 4 वर्षों से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहा था।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया,सउनि जहानसिंहआर. दीपचंद और आर. रामअवतार की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ