Music

BRACKING

Loading...

सीधी जिले के आदर्श मतदान केंद्र सोना खाड प्रशासन की प्रशांत करते हुए

सीधी जिले के आदर्श मतदान केन्द्र सोनाखाड़ में नन्हे-मुन्ने बच्चों की माता राधा साकेत, रन्नू साकेत, वेलाकाली आदि ने प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि झूला घर की व्यवस्था के कारण अब की बार हमने बहुत अच्छे से वोट डाला। इस बार वोट डालना हमारे लिये चिन्ता-झंझट न होकर त्यौहार जैसा बन गया। यहाँ बच्चों ने मौज की और हमने अपने अधिकार का प्रयोग किया। सीधी जिले में प्रत्येक मतदान केन्द्र में झूला घर बनाये गये हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ