फोन पर मामला निपटाने की बात की जा रही हैं
शिवपुरी। खबर जिले के नमोनगर कॉलोनी से आ रही हैं जहाँ आज एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो कि हर किसी को शर्मिंदगी में डाल रहा हैं। नमोनगर में रहने बाले कृष्ण कुमार अवस्थी पुत्र स्व रमेश कुमार अवस्थी निवासी नमोनगर कॉलोनी ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया हैं
आबेदन में प्रार्थी ने उल्लेख किया हैं कि पत्रकार निशी भार्गव एवं शेखर यादव मुझे परेशान कर रहे हैं एवं मुझसे पैसे की डिमांड कर रहे हैं। और धमकी दे रहे हैं अगर पैसे नही दिए तो आपराधिक केस में फसा दिया जाएगा। News:
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि मैं नमोनगर कॉलोनी शिवपुरी का निवासी हूँ। एवं मेने नई पुलिस लाइन कृष्णा नगर में एक प्लाट लिया था। उस प्लाट पर निर्माण भी चल रहा हैं। उसी निर्माण कार्य के संबंध में पत्रकार निशी भार्गव एवं शेखर यादव के द्वारा प्रार्थी को अकारण परेशान किया जा रहा हैं। एवं ब्लैकमेल किआ जा रहा हैं एवं पैसो की डिमांड की जा रही हैं। प्रार्थी के पास 21 तारिक को फोन आया जो कि ये नंबर हैं 9340066583 ओर 25000 रुपये की अबैध मांग की गईं। प्रार्थी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा हैं। इसकी शिकायत कृष्ण कुमार अवस्थी ने कोतवाली में भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई इसलिए एसपी को आवेदन दिया हैं।
ख़बर आबेदन के आधार पर प्रकाशित की गईं हैं।
0 टिप्पणियाँ