Music

BRACKING

Loading...

आरटीओ ने की ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही

आरटीओ ने की ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही

दतिया। परिवहन विभाग द्वारा ग्वालियर झाँसी पुल के नीचे ओवरलोड वहानो की चेकिंग की। दतिया परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया ग्वालियर- झांसी हाईवे पर की चेकिंग। ओवरलोड वहानो पर की चलानी कार्यवाही। रवि वरेलिया ने सड़को पर दोड़ रहे ओवरलोड वाहनों को रोककर महकमें को  कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ओवरलोड कई वाहनों के चालन काट कर उनसें जुर्माना राशि बसूल किया गया। इस दौरान परिवहन अधिकारी के साथ यातायात प्रभारी सूबेदार गजेंद्र कैन ने भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ