Music

BRACKING

Loading...

Gwalior में बेपटरी हुई मालगाड़ी से टकराई Bhopal Express, ड्राइवर बेहोश


ग्वालियर। शहर के बिरला नगर स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, इसके बाद वहां से गुजर रही भोपाल एक्सप्रेस उससे टकरा गई। हादसे में ट्रेन का ड्राइवर बेहोश हो गया। घटना में ओएचई लाइन भी प्रभावित हो गई। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है। सूचना मिलने के बाद डीआरएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, उन्होंने इस घटना की जांच करने की बात कही है।
शॉर्ट सर्किट से स्टेशन के कैंटीन में लगी आग
बताया जा रहा है ट्रेनों के टकराने के बाद ओएचई लाइन को बंद नहीं किया गया, इसके बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्वालियर स्टेशन पर कैंटीन में आग लग गई। जिससे यहां अफरा-तफरी भी मच गई थी। सूचना मिलने के बाद नगर निगम का दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग बुझाई।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ग्वालियर - 07512432797
- 07512432849
झांसी - 05102440787
05102440790
 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ