Music

BRACKING

Loading...

करैरा में i P L मैच सट्टा किंग सक्रिय..... ********************************** 👉🏻मैच की हर बॉल पर लगता है लाखों का दाव, पुलिस अंजान

*करैरा शिवपुरी* *आर्इपीएल मैच शुरू होते ही नगर में दबे पांव सट्टे बाजी का कारोबार भी जोरो से शुरू हो गया है। आॅनलाइन से लेकर मोबाइलों पर सट्टे बाजी शुरू हो गर्इ है। जिसे हर दिन आर्इपीएल मैचों पर नगर से लाखों रुपये का खेल हो रहा है। उधर पुलिस इस सट्टे बाजी से अनजान बनी हुर्इ है। अभी तक या तो पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी, या फिर वह कार्रवार्इ नहीं करना चाहती। इनमें से कुछ भी हो सकता है।*

*👉🏻मोबाइल आैर आॅनलाइन चल रहा है सट्टे का खेल*.....
*सट्टे का खेल आॅनलाइन से शुरू होकर मोबाइल से आगे बढ़ रहा है। बुकी लोगों से संपर्क कर रहे है। साथ ही अलग अलग जगहों से लाेगों से आर्इपीएल मैच में खेल रही टीमों पर रुपया लगवाया जा रहा है। सट्टोरी लोगों को दो-गुने से लेकर चार-गुना रुपया लौटाने का लालच देकर अलग—अलग टीमों की जीत हार पर रुपया लगवा रहे हैं। यह सारा खेल आॅनलाइन चल रहा है। बाकी रुपया लगाने वाले लोगों सेवन—टू—वन मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें लालच देकर सट्टा आगे बढ़ाया जा रहा है।*
----------
*👉🏻हर बोल पर लगाया जा रहा है रुपया*....
*इतना ही नहीं आर्इपीएल मैच में गांव से लेकर नगर के बीच टीमों की जीत हार से लेकर उनकी एक-एक बाॅल पर रुपया लगाया जा रहा है। इसमें हर दिन लाखों रुपये का खेल हो रहा है। हर दिन जीत हार के चलते लोग सट्टे में लाखों रुपये गवां रहे हैं।*
---------
*👉🏻कोड-वर्ड में चल रही है बात*....
*पुलिस या कोर्इ खुफियां एजेंसी सट्टोरियाें को पकड़ न सकें। इस लिए सट्टोरियों ने कोड-वर्ड में बात शुरू कर दीहै। इसमें रुपया लगाने से लेकर बाॅल आैर जीत हार की फिक्सिंग के लिए सट्टोरी अलग-अलग कोड-वर्ड का इस्तेमाल कर बातचीत कर रहे हैं। जिससे पुलिस उनका पता न लगा सके।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ