दतिया ब्रेकिंग-
मामा ही निकला भान्जे के अपरहण का सडयंत्रकारी15लाख की फिरौती की थी मांग। दतिया, 1-3-19को हुए बालक राजप्रताप चोहान पुत्र लोकेन्द्र सिंह के हुए अपरहण के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पुष्पेंद्र राजा शिवम राजा जो भिंड पुलिस 302 के अपराध में सात माह से फरार थे जिनके ऊपर भिंड पुलिस द्वारा 10 10हज़ार का इनाम भी था।ओर तीसरा केपी राजा को गिरफ्तार किया।
अभी तक आरोपियों द्वारा उक्त बालक का सुराग नही बताया।
दतिया पुलिस आरोपीओ से रिमांड में पूछताछ जारी।
पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवाती उप पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला के निर्देश पर टीआई कोतवाली शेरसिंह एस आई दर्शन शुक्ला अजय अम्बे बेभाब गुप्ता की कार्यवाही।
मामा ही निकला भान्जे के अपरहण का सडयंत्रकारी15लाख की फिरौती की थी मांग। दतिया, 1-3-19को हुए बालक राजप्रताप चोहान पुत्र लोकेन्द्र सिंह के हुए अपरहण के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में पुष्पेंद्र राजा शिवम राजा जो भिंड पुलिस 302 के अपराध में सात माह से फरार थे जिनके ऊपर भिंड पुलिस द्वारा 10 10हज़ार का इनाम भी था।ओर तीसरा केपी राजा को गिरफ्तार किया।
अभी तक आरोपियों द्वारा उक्त बालक का सुराग नही बताया।
दतिया पुलिस आरोपीओ से रिमांड में पूछताछ जारी।
पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवाती उप पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला के निर्देश पर टीआई कोतवाली शेरसिंह एस आई दर्शन शुक्ला अजय अम्बे बेभाब गुप्ता की कार्यवाही।

0 टिप्पणियाँ