Music

BRACKING

Loading...

बदरवास डकैती में 5 पकडे, 8 फरार, 30 लाख की डकैती,सवा लाख में सिमटी, खड़े हो रहे सवाल May 14, 2019



शिवपुरी। बीते माह की 29-30 अप्रैल की दमियानी रात में जिले के बदरवास कस्बे में हुए डकैती काण्ड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया हैं पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियो को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 15 हजार नगदी और 1 लाख रूपए की चांदी बरामद की है। वही फरियादी का कहना है कि डकैती में गया 4 लाख रूपए नगदी और लाखो रूपए का सोना बरामद नही किया हैं,वह पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट नही हैं। 

जैसा कि विदित कि बीती 29 30 अप्रैल की दरमियानी रात बदरवास में एसबीआई बैंक के पास निवास करने वाले क्रष्णपाल पुत्र सुखलाल शर्मा उम्र 60 साल अपने घर में सो रहे थे। उनका बेटा विजय शर्मा पत्रकार अपनी पत्नि के साथ एक कमरे में सो रहा था। तभी रात्रि में लगभग 2 बजे 9 हथियारबंद बदमाश घर की कुंदी को ड्रिल मशीन से तोडकर घर में अंदर दाखिल हुए। उसके बाद उक्त बदमाशों ने घर के मालिक क्रष्णपाल शर्मा को मारपीट कर बंधक बनाकर घर में डाल दिया था।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ