Music

BRACKING

Loading...

डेंगू से बचने स्कूलों में ट्रेनिंग दी जाएगी छह हजार कार्यकर्ता सहयोग करेंगे। 17 May 2019

 राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आयोजित कार्यशाला में जानकारी देते सीएचएमओ एएल शर्मा। बारिश से पहले कबाड़ निकाल दें ...

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आयोजित कार्यशाला में जानकारी देते सीएचएमओ एएल शर्मा। 

बारिश से पहले कबाड़ निकाल दें - कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने कहा कि पानी को खुला नहीं रहने दें, क्योंकि पानी के संपर्क में आकर ही मच्छर अंडे देता है और मच्छर पनपते हैं। हमें ऐसे गड्डों को भी बंद करना है, जहां पानी के भराव की संभावना होती है। बरसात से पहले घरों से एेसा कबाड़ निकलवा कर उसे नष्ट करने व बेचने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। कार्यशाला में शॉर्ट फिल्म दिखाकर मच्छरों से बचने और मच्छर के जीवन चक्र व बीमारी फ़ैलने की प्रक्रिया को समझाया गया। इस दौरा सवाल-जवाब भी हुए। कार्यशाला में लोगों की शंकाएं दूर की गईं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ