Music

BRACKING

Loading...

चीन छोड़ भारत जाने की तैयारी में 200 अमेरिकी कंपनियां

चीन छोड़ भारत जाने की तैयारी में 200 अमेरिकी कंपनियां

Last Modified: Mon, May 13 2019. 23:51 IST

  afp



अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चेतावनी दी है कि यदि चीन ने व्यापार समझौता नहीं किया तो वह बुरी तरह प्रभावित होगा। ट्रंप की चेतावनी ऐसे समय दी जब करीब 200 अमेरिकी कंपनियां अपना संयंत्र चीन से हटाकर भारत में लगाने की चर्चा कर रही हैं।
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मैं राष्ट्रपति शी और चीन के अपने अन्य सभी दोस्तों से खुलेआम कहना चाहता हूं कि यदि आपने व्यापार समझौता नहीं किया तो चीन बुरी तरह प्रभावित होगा क्योंकि कंपनियां चीन को छोड़ अन्य देश में जाने के लिए बाध्य हो जाएंगी।’ ट्रंप ने कहा,‘चीन में खरीदना बहुत महंगा है।

आपके सामने बढ़िया पेशकश थी, जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरा हो गई थी और आप पीछे हट गए।’उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका के शीर्ष वार्ताकारों के बीच 11वें दौर की बैठक शुक्रवार को बिना किसी समझौते के खत्म हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ