करैरा से गायब गाड़ी, चालक पर केस दर्ज
|शिवपुरी कोलारस निवासी वाहन मालिक की गाड़ी को लोकसभ
करैरा से गायब गाड़ी, चालक पर केस दर्ज
कोलारस निवासी वाहन मालिक की गाड़ी को लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए अधिग्रहित किया गया था। लेकिन उक्त गामा गाड़ी ड्राइवर सहित गायब है। गाड़ी लेकर बिना बताए चले जाने पर करैरा थाने में चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस घटना को लेकर वाहन मालिक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। मतदान खत्म हो चुका है, लेकिन गाड़ी व चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वाहन मालिक ने आवेदन देकर अपनी गाड़ी वापस दिलवाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक अब्दुल हकीम पुत्र अब्दुल हफीज निवासी कोलारस का कहना है कि चुनाव ड्यूटी के लिए निर्वाचन यातायात शाखा से जारी नोटिस 7 मई को मिला था। गाड़ी क्रमांक एमपी33 बीबी1843 को मय चालक मुकेश लोधी पुत्र मुन्ना लोधी को उसी दिन चुनाव ड्यूटी के लिए यातायात शाखा को सुपुर्द कर दी थी। अब्दुल का कहना है कि 10 मई की सुबह फोन आया और पूछा कि तुम्हारी गाड़ी कहां हैं। गाड़ी को लेकर शिकायत करने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई। सोमवार को शिवपुरी आकर अब्दुल ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है। अब्दुल का कहना है कि 7 मई को सौंपी उसने अपनी गाड़ी दी थी। यह गाड़ी सेक्टर नंबर 9 थाना कोलारस क्षेत्र में लगाई थी। गाड़ी को सेक्टर मजिस्ट्रेट हरिओम शंकर यादव सहायक प्रबंधक मप्र विद्युत वितरण कंपनी, कोलारस के हैंडओवर की थी। सेक्टर क्षेत्र में सिंघराई, राई, बूढ़ी राई, लेवा, उन्हाई, बेडारी मतदान केंद्र शामिल थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट यादव गाड़ी को करैरा लेकर गए। उसके बाद से गाड़ी का कोई पता नहीं है।
कोलारस निवासी वाहन मालिक की गाड़ी को लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए अधिग्रहित किया गया था। लेकिन उक्त गामा गाड़ी ड्राइवर सहित गायब है। गाड़ी लेकर बिना बताए चले जाने पर करैरा थाने में चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस घटना को लेकर वाहन मालिक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। मतदान खत्म हो चुका है, लेकिन गाड़ी व चालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वाहन मालिक ने आवेदन देकर अपनी गाड़ी वापस दिलवाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक अब्दुल हकीम पुत्र अब्दुल हफीज निवासी कोलारस का कहना है कि चुनाव ड्यूटी के लिए निर्वाचन यातायात शाखा से जारी नोटिस 7 मई को मिला था। गाड़ी क्रमांक एमपी33 बीबी1843 को मय चालक मुकेश लोधी पुत्र मुन्ना लोधी को उसी दिन चुनाव ड्यूटी के लिए यातायात शाखा को सुपुर्द कर दी थी। अब्दुल का कहना है कि 10 मई की सुबह फोन आया और पूछा कि तुम्हारी गाड़ी कहां हैं। गाड़ी को लेकर शिकायत करने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई। सोमवार को शिवपुरी आकर अब्दुल ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है। अब्दुल का कहना है कि 7 मई को सौंपी उसने अपनी गाड़ी दी थी। यह गाड़ी सेक्टर नंबर 9 थाना कोलारस क्षेत्र में लगाई थी। गाड़ी को सेक्टर मजिस्ट्रेट हरिओम शंकर यादव सहायक प्रबंधक मप्र विद्युत वितरण कंपनी, कोलारस के हैंडओवर की थी। सेक्टर क्षेत्र में सिंघराई, राई, बूढ़ी राई, लेवा, उन्हाई, बेडारी मतदान केंद्र शामिल थे। सेक्टर मजिस्ट्रेट यादव गाड़ी को करैरा लेकर गए। उसके बाद से गाड़ी का कोई पता नहीं है।
0 टिप्पणियाँ