Music

BRACKING

Loading...

शादी समारोह में शामिल होंने गए गल्ला व्यापारी के घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना।

दतिया न्यूज,,
शादी समारोह में शामिल होंने गए गल्ला व्यापारी के घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना।
------------ 
दतिया, 31/05/2019 शुक्रवार को काहे की पुलिस, काए का गश्त, चोरों ने कर दिया सबकुछ ध्वस्त। जी हां हम बात कर रहे हैं बसई की  बसई क्षेत्र में बड़ रही चोरी की घटनाओं से सहमे लोग। पुलिस गश्त की चोरों ने खोली पोल। शादी समारोह में शामिल होंने गए गल्ला व्यापारी के घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना। एक लाख 91 हजार रुपए की नगदी और 35 लाख रुपए के जेवरात चोरी। बसई थाना क्षेत्र के कस्बा बसई की घटना। गल्ला व्यापारी रामनिवास साहू ने पुलिस को दिया आवेदन। पुलिस घटना की जांच में जुटी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ