Music

BRACKING

Loading...

मतदान केन्द्रों पर औसत से अधिक एवं कम हुए मतदान की हुई समीक्षा

मतदान केन्द्रों पर औसत से अधिक एवं कम हुए मतदान की हुई समीक्षा 

शिवपुरी | 13-मई-2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 12 मई 2019 को जिले में मतदान उपरांत पांचों विधानसभाओ के ऐसे मतदान केन्द्र जहां औसत मतदान से 15 प्रतिशत अधिक एवं कम मतदान हुआ, मोकपॉल, ए.एस.डी.आर., निविदत मत, एजेंटो की उपस्थिति आदि की आज समीक्षा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में बनाए गए मतगणना स्थल के स्वामी विवेकानंद हॉल में सामान्य प्रेक्षक श्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में की गई।
   इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर करैरा श्री ए.के.वाजपेयी, पोहरी श्री मुकेश सिंह, शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, पिछोर श्री यू.एस.सिकरवार, कोलारस श्री आशीष तिवारी सहित राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।   
स्ट्रांग रूमों की निगरानी करेंगे राजपत्रित अधिकारी
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इस दौरान बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (पी.जी.कॉलेज) में जिले की पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की निरागनी हेतु राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी 13 मई 2019 को प्रातः 06 बजे से 23 मई 2019 को प्रातः 08 बजे तक निर्धारित अवधि के दौरान निगरानी करेंगे। नियुक्त अधिकारीगण स्ट्रांग रूम के पास निर्धारित कक्ष में ही रात्रि में ड्यूटी देंगे और अभ्यर्थियों के अधिकृत प्रतिनिधियों/निर्वाचक अभिकर्ताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपेट मेन्युअल में जारी निर्देशों के तहत एक निश्चित दूरी से ईव्हीएम के स्ट्रांग रूम का अवलोकन कराना सुनिश्चित करेंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ