Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी में तेज रफ्तार बोलेरो और डंपर एक दूसरे पर पलटे एंटी करप्शन न्यूज़ May 18, 2019 शिवपुरी


- मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में तेज रफ्तार बोलेरो और डंपर एक दूसरे पर पलटे।

- बताया जाता है कि तेज रफ्तार बोलेरो का पहले टायर फटा। इसके बाद बोलेरो पलटी और उसके ऊपर पीछे से आ रहा तेजरफ्तार डंपर भी इस पर पलट गया।

- शिवपुरी शहर के खिन्नी नाके के पास प्रियदर्शनी कॉलोनी के सामने की घटना।

- दोनों वाहनों की भिड़ंत में किसी को नहीं आई चोट।

-  दोनों वाहनों के ड्राइवर अपने- अपने वाहन छोड़कर भागे ।

- डंपर का नंबर MP33 1685 जबकि बोलेरो का नंबर एमपी 33 t 1481 है।

- मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ