Music

BRACKING

Loading...

MP Board Result 2019 : ये है शिवपुरी के स्टूडेंट जिन्होंने बनाई प्रदेश की मैरिट में जगह,यहां देखें लिस्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बुधवार की सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया
MP Board Result 2019 : ये है शिवपुरी के स्टूडेंट जिन्होंने बनाई प्रदेश की मैरिट में जगह,यहां देखें लिस्ट
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बुधवार की सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट सबसे पहले http://results.patrika.com/ पर देखा जा सकता है। हर बार की तरह इस बार भी चंबल संभाग से छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में अपना दबदबा कायम कर रखा है। प्रदेश की टॉप टेन की लिस्ट में ग्वालियर से कक्षा 10वीं की छात्रा ज्योति सेन ने 8वां स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा। रिजल्ट को लेकर छात्रों में खुशी का महौल है।

गौरतलब है कि मार्च माह में हुई10वीं और 12 वीं की इस परीक्षा में जिलेभर से करीब 51 हजार स्टूडेंट शामिल हुए थे। छात्रों की सविधा के लिए इस बार भी 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट देखने की सुविधा मोबाइल पर भी है। रिजल्ट को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 2018-19 के लिए मार्च में हुई हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष जिले से करीब 51 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।

ये है कक्षा 10वीं के छात्र
कु. वैष्णवी बंसल आत्मजा श्री कांतीलाल धाकड़
राईजिंग पब्लिक स्कूल उ.मा.वि बैराड. शिवपुरी
प्राप्तांक - 495
प्रदेश मेरिट में स्थान - चौथा
कु. काजल वर्मा आत्मजा आनन्द कुमार वर्मा
शिक्षा भारती बाल निकेतन उमा. वि, शिवपुरी
प्राप्तांक - 495
प्रदेश मेरिट में स्थान - चौथा
अजुर्न कुशवाह पुत्र श्री राजू कुशवाह
इंडियन पब्लिक उमा. वि. झिगुरा, शिवपुरी
प्राप्तांक - 495
प्रदेश मेरिट में स्थान - चौथा
अर्श पाण्डे पुत्र शिवशंकर पाण्डे
वाल शिक्षा निकेतन उमा. वि. शिवपुरी
प्राप्तांक- 493
प्रदेश की मेरिट में स्थान- छठां
नाम- कु. प्रेरणा प्रजापति पुत्री विष्णु प्रजापति
स्कूल - इण्डियन पब्लिक उमा. वि. झिगुर, शिवपुरी
प्राप्तांक-493
प्रदेश की मेरिट में स्थान- छठां

नाम- कु. बिटिल रजक आत्मजा श्री हरि सिंह
स्कूल - शा. उमावि खरई, शिवपुरी
प्राप्तांक-492
प्रदेश की मेरिट में स्थान- सांतवां

नाम- संतोष धाकड़ पुत्र गौरशंकर धाकड़
स्कूल - शिक्षा भारती बाल निकेतन उमावि, शिवपुरी
प्राप्तांक-492
प्रदेश की मेरिट में स्थान- सांतवां

नाम- लाली धाकड़ पुत्री लक्ष्मीनारायण
स्कूल - शिक्षा भारती बाल निकेतन उमावि, शिवपुरी
प्राप्तांक-492
प्रदेश की मेरिट में स्थान- सांतवां

नाम- सौरभ शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला
स्कूल - बाल शिक्षा निकेतन उमावि, शिवपुरी
प्राप्तांक-491
प्रदेश की मेरिट में स्थान- आंठवां

नाम- दिलीप कुशवाह पुत्र गोपाल कुशवाह
स्कूल - शा उत्कृष्ठ उमावि, क्र.1 शिवपुरी
प्राप्तांक-491
प्रदेश की मेरिट में स्थान- आंठवां

नाम- नीलम जाटव पुत्री नारायण जाटव
स्कूल - ज्ञान प्रभात उमावि, मनियार, शिवपुरी
प्राप्तांक-489
प्रदेश की मेरिट में स्थान- दसवां
नाम- पार्थ गुप्ता पुत्र अखिलेश गुप्ता
स्कूल - आईडल केम्ब्रिज उमावि, करेरा, शिवपुरी
प्राप्तांक-489
प्रदेश की मेरिट में स्थान- दसवां
नाम- आकाश गुर्जर आत्मज जगदिश गुर्जर
स्कूल - राजीव गांधी मेमोरियल हाईस्कूल, मगरौनी नरवर, शिवपुरी
प्राप्तांक-489
प्रदेश की मेरिट में स्थान- दसवां
 नाम सौरभ धाकड़ पुत्र धर्मेंद्र धाकड़
स्कूल इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल  शिवपुरी
प्राप्तांक _488
 प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 11वां स्थान
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले पत्रिका की रिजल्ट वेबसाइट http://results.patrika.com/ पर जाएं।
10वीं का रिजल्ट जानने के लिए MP board 10th class 2019 results पर क्लिक करें।
12वीं का रिजल्ट जानने के लिए mp board 12th class 2019 results लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Roll No और captcha को भरें।
यह भरने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। जिसका स्क्रीन शॉट ले लीजिए।
यही प्रक्रिया दसवीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


एक नजर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं की परीक्षा में 18,66,639 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 7,32,319 छात्र 12वीं कक्षा के और 11,32,319 छात्र 10वीं कक्षा के थे। मध्‍य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 3,864 केंद्रो पर आयोजित की गई थी। मध्‍य प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू हुई थीं और 2 अप्रैल को खत्‍म हुई थीं। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चली थीं। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की तारीखों को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ