Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी मे पदस्थ आर कपिल देव त्यागी को मिला पुलिस महानिदेश का प्रसस्ती पत्र ।






आज दिनांक 07.06.2019 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा पुलिस महानिदेशक की ओर से  डीजीसीआर का प्रसस्ती पत्र एवं मेडल पुलिस लाईन शिवपुरी मे पदस्त आर कपिल देव त्यागी को प्रदाय किया गया । उक्त मेडल पुलिस मे लंबी अबधी तक सराहनीय सेवाओ के लिये दिया जाता है । आर कपिल पूर्व मे गोपालपुर, सुभाषपुरा, बैराड, नरवर मे पदस्त रह चुका है । आर कपिल की सेवा काल मे कोई बडी सजा व अनुशानहीनता की शिकायत नही है, जिसकी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने प्रशंसा की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ