Music

BRACKING

Loading...

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिर्रा के छात्र - छात्राओं को अब तक नही मिली छात्रवृति

जांजगीर छत्तीसगढ़ न्यूज़/एकांश पटेल
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिर्रा के छात्र - छात्राओं को अब तक नही मिली छात्रवृति।

( बीते 2015-16 और 2016-17 सत्र की छात्रवृत्ति नही मिलने से आगे की पढ़ाई में विद्यार्थियों को हो रहा मुश्किल)
जांजगीर छत्तीसगढ़,बिर्रा- पिछले कुछ सत्र 2015 -16 एवम 16 - 17 में पढ़ने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिर्रा के छात्र - छात्राओं की छात्रवृत्ति अभी तक आई नही है ! जिससे आगे की पढ़ाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! अपनी आर्थिक स्थिति को देखकर कई बच्चों दुकानों में छोटी मोटी नौकरी करने को मजबूर हो जाते है!अन्यथा कुछ तो आगे की पढ़ाई ही छोड़ देते है! इससे की पूर्व स्कूल  में भी इसकी शिकायत दी जा चुकी है इसके बाद भी इसको अनसुना की जा रही है।छात्रों की इस समस्या पर किसी को सरोकार नही है।
क्या कहते है प्राचार्य
पुराना कैश है बैंक पास बुक की फोटो कापी जमा करने हेतु सूचना निकाला गया था क्योंकि बैंक खाता बंद बता रहा था ।जिनका छात्रवृत्ति नहीं मिला है वे अपना खाता चालू करा कर फोटो कापी जमा करें मैं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बात करूंगा ।आनलाईन होने के कारण हमें पता नहीं चल पाया कि किसका जमा हुआ है और किसका नहीं ।न ही किसी बच्चे जानकारी दी ।
प्राचार्य श्री एफ.एल.साहू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ