Music

BRACKING

Loading...

सड़क दरकने पर यशोधरा राजे ने विस में उठाया मुद्दा, विभाग ने कहा- जांच कराएंगे

 
शिवपुरी, 17.48 करोड़ की लागत से पिछले साल बनाई गई है सड़क, पांच साल की गारंटी पीरियड में है 

शहर के बायपास फतहपुर रोड से पिपरसमां मार्ग में सीसी सड़क दरक गई है। विधानसभा में शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने मुद्दा उठाया है। मामले में विभाग ने खामी पाते हुए जांच कराकर निर्णय लेने की बात कही है। 

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर के बायपास फतेहपुर रोड से पिपरसमां मार्ग में सीसी सड़क 17.48 करोड़ की लागत से बनाई गई है। विधानसभा में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह ने प्रश्न का जवाब दिया है। जिसमें उन्होंने रोड की लागत खोलते हुए कहा है कि उक्त रोड 23 मार्च 2018 को बनाई है। सड़क का निर्माण मेसर्स कन्हैयालाल चौधरी राजस्थान द्वारा कराया गया है। उक्त सड़क की गारंटी अवधि 20 मार्च 2018 से 19 मार्च 2023 तक है। विभाग ने स्वीकारा है कि सड़क बनने के कुछ माह बाद मार्ग के कुछ पैनल में माइनर क्रेक आए हैं। कुछ पैनल की मरम्मत करा दी है। कुछ में विस्तृत परीक्षण कर जांच कर निर्णय लिया जाएगा। 

गोरा-पडोर-पिछोर मार्ग समय सीमा में नहीं बना: गोरा-पडोरा-पिछोर मार्ग का निर्माण समय पर नहीं हो पाया है। विधानसभा में विधायक ने प्रश्न लगाया है। जिसमें विभाग ने जवाब में स्वीकारा है कि उक्त सड़क का तीन अन्य सड़कों के पैकेज-4 में मेसर्स गेनन डंकरले एंड कंपनी मुम्बई को ठेका दिया है। सड़क 31 मार्च 2019 तक बनना थी। लेकिन समय पर कंपनी काम नहीं करा पाई है। अब कंपनी समय अवधि 31 मार्च 2020 तक बढ़ाने की मांग कर रही है। साथ ही सड़क की निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण के लिए मेसर्स एलएन मालवीय इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स भोपाल को सुपरविजन कंसल्टेंट इंजीनियर नियुक्त किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ