Music

BRACKING

Loading...

भाजपा की सदस्यता अभियान में शामिल हुए सांसद गुहाराम अजगल्ले

जांजगीर छत्तीसगढ़ न्यूज़ एकांश पटेल
भाजपा की सदस्यता अभियान में शामिल हुए सांसद गुहाराम अजगल्ले

(जैजैपुर विधानसभा के बम्हनीडीह,बोरसी देवरानी,मुक्ता,काशीगढ में हुआ स्वागत)

जांजगीर छत्तीसगढ़,बिर्रा-भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता को लेकर कल जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगल्ले जी जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के बम्हनीडीह,बोरसी,देवरानी,मुक्ता व कांशीगढ में सदस्यता अभियान को लेकर लोगों से मिले ।जहाँ ग्रामीणों ने सांसद का फूलमाला व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।ग्राम पंचायत देवरानी में सरपंच श्रीमती मोहनकुमारी साहू निवास में उनका स्वागत किया गया।जहाँ भोजन करने के पश्चात ग्रामीणों से मिलकर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताते हुए भाजपा की सदस्य बनकर जनहीत में काम करने की अपील की व ग्रामीणों की हर समस्याओं पर निराकरण करने की बात कही। इस बीच ग्राम देवरानी में बसंत कुमार साहू, जितेन्द्र साहू,प्यारे साहू,लोकनाथ,भूवन साहू,दुर्गेश्वर,रवि रमा,राजकुमार व मालिकराम साहू ने सदस्यता फार्म भरकर भाजपा की सदस्यता ली।वही बम्हनीडीह, मुक्ता,कांशीगढ में भी महिला कमांडों की सदस्यों व ग्रामीणों ने भाजपा सदस्यता अभियान में सहभागी बने।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीकुमार सिंह, चेतनदास महंत,सावित्री जाटवर,मनोज चंद्रा, खगेश्वर, मोहनलाल, साहेबलाल,देवकी पटेल,रतन साहू,निर्मल साहू, राजकुमारी पटेल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ