- |
शिवपुरी | 09-सितम्बर-2019 |
शिवपुरी जिले के 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र होमगार्ड फीडर पर सेपरेशन
के कार्य किए जाने के लिए 11 सितम्बर 2019 को क्रमशः प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडरों के बंद रहने से जाधव सागर रोड़, स्टेडियम के रोड, हवाई पटटी, महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, पीएसक्यू लाइन, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कॉलोनी, बडा बाजार, मानक चैक, यादव मोहल्ला, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। |
0 टिप्पणियाँ