Music

BRACKING

Loading...

महावीर चौक थवाईत मुहल्ला में विराजित गजानन


*✒बिर्रा-महाबीर चौक थवाईत-नामदेव-बनियापारा में विध्नहर्ता गजानन की प्रतिमा स्थापित की गई है।जहां प्रतिदिन पं.जितेन्द्र तिवारी द्वारा पूजा-आरती करायी जा रही है।शाम को रामायण,किर्तन - भजन का आयोजन होता है।12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।आयोजन को लेकर मुख्य यजमान जवाहिर नामदेव, कुलकीत साहू,रामनारायण थवाईत,श्रवणकुमार थवाईत, राजकुमार थवाईत, भागवत नामदेव, विजय थवाईत, दिनेश थवाईत, संजय केशरवानी, शुभम थवाईत, देवेन्द्र नामदेव,शिवम केशरवानी, प्रहलाद साहू,योगेश,पुष्पेन्द्र, दुर्गेश,मोनू,लक्ष्मीनारायण नामदेव, रानू,दीपेश,दिव्यांश,राजेश सोनी सहित मुहल्लेवासी जुुुटे हुुये हैै!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ