*रिपोर्टिंग जितेन्द्र तिवारी.... एकांश बिर्रा*
*बिर्रा- ग्राम बिर्रा में लक्ष्मी पूजन उत्सव पर शांति चौक बिर्रा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पं.गीताप्रसाद तिवारी उपस्थित थे। अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक महाराम कश्यप, आचार्य पं.जितेंद्र तिवारी,मनबोध पटेल,अध्यक्ष डां. कुश पटेल, रमेश जायसवाल, संजू साहू, मनवा पटेल उपस्थित थे।जिसमें प्रथम विजेता होने का गौरव हासिल प्रियंका केंवट (डोमाडीह) को1501रूपये प्रदान किया गया, उसी में द्वितीय पुं. प्रिती कश्यप को1001रू., तृतीय पुं.रानी केंवट701, चतुर्थ पुं. उपासना को 501रू, पंचम पुं. खगेश्वरी 301रू, षष्ठ पुं. हिना पटेल को 201रू., एवं सत्तम पुं. नीतू को 101रू एवं बाकि चार प्रतिभागियों को शुभम थवाईत द्वारा गिप्ट प्रदान किया गया।रंगोली प्रतियोगिता में कुल 65प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रथराम साहू, कृष्णोंलाल साहू, राजेंद्र साहू, मंतोष पटेल, गणेश राम, कार्तिक राम,सुकलाल, कमलेश पटेल, हरनारायण केंवट, डां. कुशल पटेल, हजारी लाल, पूरनलाल, सहीत नवयुवक महालक्ष्मी समिति के सदस्य उपस्थित थे।*
0 टिप्पणियाँ