Music

BRACKING

Loading...

किकिरदा में गौरा गौरी महोत्सव सम्पन्न


*रिपोर्टिंग बिर्रा न्यूज*

✒बिर्रा-किकिरदा :- जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत किकिरदा वार्ड 06 किकिरदा में भगवान शिव पार्वती के विवाह गौरा गौरी कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया, आयोजन में चूलमाटी का रस्म कि गई वहीं रविवार को बाजेगाजे के साथ बड़ी धूमधाम से भगवान शिव कि बारात निकाली गई जिसमें ग्रामवासी झुमते नजर आये तत्पश्चात शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ वहीं सोमवार को बाजेगाजे के साथ विसर्जन किया गया,साथ ही भंडार का आयोजन भी किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरजमन चौहान,सतानंद जायसवाल, उमेश चौहान, कुमार चौहान, सुरेंद्र जायसवाल, उत्तरी चौहान, खीरा चौहान, रुकमणी बाई, बेदकुमारी जायसवाल समेत मोहल्लावासी जूटे थे।।

*टीप फोटो संलग्न*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ