Music

BRACKING

Loading...

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहीया / छबड़ा ब्लॉक में चल रहे तीसरे चरण के निष्ठा आधारित प्रशिक्षण का शनिवार को हुआ समापन।



रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा: शनिवार को ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निपानिया में चल रहे तीसरे चरण के प्रशिक्षण  का हुआ समापन नीति आयोग की स्मिता के अनुसार  5 दिवसीय एकीकृत  शिक्षक  प्रशिक्षण शिविर जो की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल निपानिया में चल रहा था उसका शनिवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया इस प्रशिक्षण  में सभी संभागियों से सीखे गये ज्ञान से समन्धित online प्रश्न पत्र हल कराया गया साथ ही साथ नीति आयोग द्वारा TNAT का  असेसमेंट भी लिया गया हैं जिसमे 36 हिन्दी के प्रश्न और 36 मेथ्स के प्रश्न थे टीचर नीड एनालिसि हल  प्रश्न हल करवाया गया और साथ ही शिक्षा में तकनीकी को बढ़ावा देने हेतु बोलो एप का भी वीमोचन शिविर में किया गया इस बोलो एप से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु शिक्षकों को बोलो एप कि ट्रेनिंग भी इन दिवसों में दक्ष शिक्षको  द्वारा दी गयी इसके पश्चात्  पीरामल  फाउंडेशन नीति  आयोग  से पधारे प्रोग्राम लीडर  स्मिता कुमारी एवं  पीरामल फेलो ऋषभ एवं अनु ने शिक्षकों से शिक्षकों  की शिक्षण से सम्बंधित  मूलभूत  आवश्यकताओं  के सन्दर्भ  में एक प्रश्न पत्र भी  हल  करने  के लिये  दिया गया जिसमें ज्ञान परख के रुप में 36 हिंदी  एवं  36 गणित  के प्रश्न  ऑनलाइन हल करनें को दिया गया जिसे भोजनावकाश  के पश्चात सभी ने इस प्रश्न  पत्र को हल किया।छबड़ा के कार्यवाहक सीबीईओ दिनेश भार्गव एवं केआरपी श्री सत्यनारायण शर्मा एवं श्री अशोक कुमार सेन  ने बताया कि  इस प्रशिक्षण  शिविर  में ब्लॉक के 145 संभागीयों ने भाग लिया.  जिन्हें  सभी  विषयो का प्रशिक्षण  5 दिनों में  दिया गया।समापन पर शिक्षकों से अपेक्षा की गयीं की सीखे ज्ञान को बालकों तक पहुँचा उनके ज्ञान के स्तर को बढ़ाने में इसका उपयोग करें।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छबड़ा मोबाइल नंबर 9521669762 8562061906 मेल आईडी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ