Music

BRACKING

Loading...

अवैध रूप से बिक रही शराब भगवान शिव की नगरी में ।

भगवान शिव की नगरी शिवपुरी में । अवैध रूप से बिक रही शराब  जिले में आबकारी की मिली भगत पुलिस मौन ठेकेदार मस्त गली गली और ढ़ावाओ पर वगैर किसी परमीसन के खुलेआम विक रही है शराब
जिले में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है जहाँ आबकारी की मिली भगत और पुलिस मौन क्यों है कहि न कही बड़ी राजनीति है या फिर मनीराम का खेल है अगर शराब की बात करें तो कहाँ मिलती है नही कहाँ नही मिलती है कि बात की जाए तो ठीक है हर एक दस कदम पर मिलती है शराब हर ढाबा पर आसानी से मिलती है शराब जब उनसें पूछा जाता बोलते हैं ठेकेदार कमीसन पर रख जाता है ।
लूट हत्या बालात्कार जैसी घटनाएं सामने आती हैं सब अवैध शराब की बजह से क्योंकि आसानी से उपलब्ध हो जाती है शराब जितने भी क्राइम है सभी होते है आसानी से कही पर भी शराब मिलने से अभी जिले में दो हत्या हुई है सभी शराब के आदि लोग थे वजह अवैध शराब
जहाँ कोई बड़ी वारदात होती है उसमें शराब के नशे में होती है कारण कहि पर भी आसानी से शराब मिलना शिवपुरी में दो घटनाएं 2 दिन के अंदर हुई जहां मानस भवन में जो लाश मिली उसके पास शराब के क्वाटर पड़े मिले जो भी ग्रामीण क्षेत्र में घटना होती है बलात्कर चोरी बजह अवैध शराब कभी कभी गाँव में लोग खाने के अनाज तक से भी दे दे ते है शराब शहर के अपेक्षा गाँव मे ज्यादा आदि हो गए हैं लोग लड़ाई की जड़ अबैध शराब पति पत्नी में झगड़े की जड़ अवैध शराब अगर शराब को प्रदेश में पूर्ण रूप से बंद करदिया जाए तो कई परिवार सुखी और खुश हो जाएंगे अवैध शराब के रूप में विक रहा है खुलेआम जहर ।
सावधान अवैध शराब जो आपको जितनी आसानी से मिलती है उतनी अच्छी नही होती है वह शराब नही जहर है जो बहुत ही घटिया क्वालटी की मिलती है किसी ब्रांड की शराब किसी ब्रांड में मिलाई जाती है अगर कोई समाज सेवी जब तक सड़को पर आंदोलन नही करेगा अबैध शराब का गोरख धंधा बढ़ता ही जाएगा
अवैध शराब के साथ साथ जो शराब आपको आसानी से मिलती है वह ठीक नही होती है थर्ड क्लास की शराब है जो आसानी से आपको कहि पर भी उपलब्ध हो सकती है अगर अबैध शराब की जाँच कराई जाए तो उसे पीने से इंसान को कई प्रकार की वीमारिया हो सकती है जिससे जिले में शराब के सेवन से हर दिन एक या दो मौतें देखने को मिलती है वह सब जहरीली शराब का कारण है । जब तक कोई समाज सेवी रोडो पर उतर कर आंदोलन नही करेगा जबतक अबैध रूप से बिक रही शराब पर रोक नही लगेगी लेकिन हाँ कुछ हद तक सुधार होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ