Music

BRACKING

Loading...

खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर तार ठीक करने चढ़ा युवक, करंट से मौत |

खेत पर लगे ट्रांसफार्मर पर तार ठीक करने चढ़ा युवक, करंट से मौत | pohri news

November 29, 2019


पोहरी।पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारा में ट्रांसफार्मर पर बिजली का तार डालने के लिए चढ़े युवक को करंट लग गया। इससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक ब्रजेश(33) पुत्र सोनेराम धाकड़ निवासी दुलारा गुरुवार सुबह 10 बजे के लगभग अपने खेत में पानी दे रहा था। तभी अचानक बिजली चली गई। इससे युवक ने समझा की तार ट्रांसफार्मर से निकल गया है।



इसके कारण वह ट्रांसफार्मर पर पर तार लगाने के लिए चढ़ गया इससेे युवक करंट की चपेट में आ गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन उसे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ