Music

BRACKING

Loading...

शिवरीनारायण वार्ड नंबर 04 की संकरी गलियों समेत मुख्य गलियों की साफ सफाई जोरो पर


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड क्रमांक 4 में साफ-सफाई जोरों पर है
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 4 के सकरी गलियों का सफाई नाली की साफ सफाई की आवश्यकता थी जो कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 मठ मंदिर वार्ड से निर्वाचित हुई है श्रीमती रीना तिवारी इनके पति सुखराम दास जी के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम को लेकर साफ-सफाई जोरों लगातार 3 से 4 दिन तक लगातार सफाई जारी है
वार्ड वासियो से रूबरू हुए सबकी समस्याएं से अवगत हुए  इस दौरान सुखराम दास जी  दामोदर श्रीवास डंकु केसरवानी संदीप केसरवानी उग्रेश्वर  गोपाल केवट बलराम केसरवानी सहित वार्ड वासी थे  वार्ड वासियों ने अपनी अपनी समस्याएं बताया सुखराम दास जी ने कहा कि आप सभी नेआशीर्वाद सहयोग देकर  हमें 5 वर्ष के लिए चुने हैं निरंतर इस वार्ड की सतत निगरानी रखूंगा ।
 वार्ड की साफ-सफाई और आप सभी से रिलेटेड जो कार्य रहेंगे उसे मैं सहर्ष करूंगा आप सभी ने मुझे जिताया है यह मेरा दायित्व है वार्ड के निरंतर विकास मेरी प्राथमिकता है....पूरे 5 वर्ष तक सेवक बनकर कार्य करूँगा।

अगर संगठन द्वारा हमे  अध्यक्ष चुना गया तो पूरे नगर विकास के लिए सतत  सब के सहयोग मार्गदर्शन से शिवरीनारायण नगर को विकाश की ओर अग्रसर करूँगा
ऐसा सुखराम दास जी ने कहा सबका आभार व्यक्त किया....