*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*✒बिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत बिर्रा वार्ड क्रमांक 12 से पूर्व पंच श्रीमती नीलम दिनेश थवाईत ने नामांकन फार्म लेकर पुनः वार्ड क्रमांक 12 से पंच प्रत्याशी होंगी। वार्ड क्रमांक 12 में लगभग 2-3 और उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं देखते हैं निर्धारित तिथि तक कितने लोग वार्ड 12 में दावेदारी करेंगे। ग्राम पंचायत दिशा का वार्ड 12 अपने आप में 3 मोहल्ला को लेकर उन लोगों से जनसंपर्क बनाने में प्रयास कर रहे हैं अभिराम वही श्रीमती नीलम दिनेश थवाईत अपनी सशक्त दावेदारी से खुश है और लोगों से घर-घर जाकर संपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है।*