Music

BRACKING

Loading...

दिल्ली: अमित शाह बोले- ‘इस बार साफ होगा AAP का पत्ता, जनता ढूंढ रही है 15 लाख CCTV कैमरे’

अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली. पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम कियाAmit Shah

 दिल्ली में आज विधानसभा चुनावों का एलान होगा. इससे पहले आज बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘दिल्ली साइकिल वॉक’ समारोह का शिलान्यास किया. इस समारोह में अमित शाह ने दिल्ली की आम आमदी पार्टी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि इस बार दिल्ली से आप का पत्ता साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है
दिल्ली में 20% कम होगा प्रदूषण- अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ‘’दिल्ली में एक साईकलवॉक की कल्पना की गई है. ये योजना जब जमीन में उतरेगी तो मुझे भरोसा है कि दिल्ली में प्रदूषण कम से कम 20% कम हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब दिल्ली के ये नए रास्ते पर 50 लाख से ज्यादा यात्री जब साईकल पर जाते होंगे तो साईकल चलाना ही फैशन होने वाला है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’दिल्ली में आप पार्टी की सरकार ने सबसे ज्यादा दिल्ली के गरीब और गांव का नुकसान किया है. मुहल्ला क्लीनिक खोलकर आप पार्टी ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मोदी जी जो आयुष्मान भारत योजना लाए हैं, उसे केजरीवाल जी अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण इस योजना का लाभ गरीब को मिलने नहीं दे रहे हैं. इसका जवाब इस चुनाव में गरीब जनता आपसे मांगने वाली है.
दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ- अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा, ‘’केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा. केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है.’’

इतना ही नहीं अमित शाह ने कहा, ‘’केजरीवाल जी आपने दिल्ली के विकास के लिए 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाएं थे, जिसको आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘’दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली. पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ