Music

BRACKING

Loading...

राहुल गांधी ने किया ‘भारत बंद’ का समर्थन, मोदी सरकार पर साधा निशाना

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ 10 मजदूर संगठनों ने बुधवार को भारत बंद के रूप में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इनका दावा है भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे.


Bharat Bandh: Rahul Gandhi Attacks Modi Government
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लेफ्ट समेत 10 ट्रेड यूनियंस के भारत बंद का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को कमजोर करने का आरोप लगाया है. आज भारत बंद के दौरान पश्चिम बंगाल में कई ट्रैन रोकी गई हैं. बंद का असर धीरे-धीरे दिख रहा है.




राहुल ने ट्वीट किया है, ‘’मोदी-शाह सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों ने भयावह बेरोजगारी पैदा की है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कमजोर किया जा रहा है, ताकि इन्हें मोदी के पूंजीपति मित्रों को बेचने को सही ठहराया जा सके.” उन्होंने कहा, “आज 25 करोड़ कामगारों ने इसके विरोध में भारत बंद बुलाया है. मैं उन्हें सलाम करता हूं.”


The Modi-Shah Govt’s anti people, anti labour policies have created catastrophic unemployment & are weakening our PSUs to justify their sale to Modi’s crony capitalist friends.

Today, over 25 crore 🇮🇳workers have called for #BharatBandh2020 in protest.

I salute them.



कुछ हिस्सों में सड़करेल यातायात प्रभावित

आज हड़ताली समर्थकों ने राज्य के कुछ हिस्सों में रैलियां निकालीं और बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले में सड़कों और रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया. हालांकि, पुलिस ने तत्काल वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उन्हें हटा दिया. कोलकाता में सरकारी बसें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन शुरुआती घंटों में निजी बसों की संख्या कम थी. इस दौरान शहर में मेट्रो सेवाएं सामान्य थीं और सड़कों पर ऑटो-रिक्शा तथा टैक्सियां भी चल रही थीं.

गौरतलब है कि मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ 10 मजदूर संगठनों ने बुधवार को भारत बंद के रूप में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इनका दावा है भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ