*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(कथावाचक पं. श्री दीपक कृष्ण महाराज घघरा (खरसिया) होंगे*
*✍ जिला रायगढ़ के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में समस्त ग्राम वासियों द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 5 जनवरी को कलश यात्रा (भव्य शोभायात्रा)दोपहर 2:00 बजे से ग्राम भ्रमण के लिए निकलेगी। कथावाचक आचार्य पंडित दीपक कृष्ण जी महाराज घघरा (खरसिया) के सानिध्य में होगा । आयोजन को लेकर यज्ञाचार्य पंडित राजेश शर्मा जी एवं पंडित अरूण भूषण तिवारी जी आयोजक गण तेजप्रकाश पटैल, विरेन्द्र निषाद, त्रिलोचन पटैल, यशवंत पटैल,दीपक पटैल, पुलकित पटैल, विकास निषाद, भूषण निषाद, छोटेलाल पटैल,भागवत पटैल,प्रेमसिंधू,गितेश्वर, तुलाराम, धनीराम,लक्ष्मीप्रसाद, रामकुमार, छोटेलाल,सूरज,पंकज,ठाकूरप्रसाद,टेकलाल,हंसराज,चंद्रप्रकाश, राधेश्याम, पुरूषोत्तम,ईश्वरी,सहित समस्त ग्रामवासी दर्रामुडा (जिला रायगढ़)जूटे हुए हैं ।कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से राधे कृपा तक आयोजित किया गया है।*
0 टिप्पणियाँ