*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
*बिर्रा-फेडरेशन कप नेशनल ड्रॉप रो बॉल टूर्नामेंट 29 जनवरी से 4फरवरी तक शिरडी महाराष्ट्र में आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय कोच प्रमिल यादव व्यायाम शिक्षक शा० उ० मा० वि०बिर्रा के नेतृत्व में छ० ग०की टीम ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें बिर्रा से मनोज साहू ,सुनित कश्यप,निरंजन कश्यप (मोनू) व सिलादेही से प्रज्ञानन्द डडसेना, पिकूँ साहू ने भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में सुपर इवेंट डबल्स वर्ग में पिकूं साहू और प्रज्ञानन्द डडसेना ने सेमीफाईनल में हिमाचल प्रदेश को और फाईनल में म०प्र० की टीम को पराजीत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं मनोज साहू ,और सुनित कश्यप ने फेडेरशन डबल्स वर्ग में सेमीफाईनल में बिहार को हराया तथा फाईनल में हरियाणा से हारकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासील किया वहीं कक्षा 6 वीं के छात्र निरंजन कश्यप को मेडल हासील नही हुआ लेकिन कम उम्र में अपने आक्रामक खेल दिखाकर सबका मन मोह लिया।नेशनल गेम्स शिरडी में छ० ग० की टीम ने ऑल ओव्हर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया।खिलाड़ीयों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य एफ० एल० साहू,के० एल० कश्यप (ब्याख्याता) मीडीया प्रभारी श्री जितेन्द्र तिवारी,एकाँश पटेल (एन्टीकरप्शन न्यूज़ रिपोटर बिर्रा) ,चित्रभानू पाण्डे,संजू साहू ,सुरेश कर्ष ,कोच प्रमिल यादव ,तथा बिर्रा व सिलादेही के ग्रामवासियों ने प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनायें प्रेषित की है!*
0 टिप्पणियाँ