*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
*आर्य बाल कल्याण समिति बिर्रा द्वारा संचालित फूलों की बगिया स्वरुप सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा (प्राथमिक विभाग) में आज दिनाँक 29.02.2020 को संस्कृति प्रवाह कार्यक्रम के सुअवसर पर शिशु भारती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माध्यमिक विभाग के प्रधानाचार्य माननीय श्री संतोष कुमार आदित्य जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि प्राथमिक विभाग के प्रधानाचार्य माननीय श्री ध्रुव कुमार कहार जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।*
*इस शिशु भारती कार्यक्रम में भैया बहिनों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई एवं रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों के साथ सुआ नृत्य , करमा नृत्य नाटक डंडा नृत्य तथा राऊत नृत्य शामिल थे।*
*श्री आदित्य जी ने आशीर्वचन स्वरुप उदबोधन में संस्कृति प्रवाह के संबंध में अवगत कराया तथा भैया बहिनों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री कहार जी के द्वारा किया गया।*
*कार्यक्रम का सफल संचालन द्वै आचार्य श्री जल कुमार पटेल जी एवं श्री नोहर साय कहार जी एवं छायाचित्र श्री चन्द्रकान्त श्रीवास जी के द्वारा किया गया।*
*कार्यक्रम में विद्यालयीन आचार्य बन्धु भगिनी गण का भरपूर सहयोग रहा।*
0 टिप्पणियाँ