*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
*✍बिर्रा-महामाया की पावनधरा चित्रोत्पला गंगा तट पर बसे ग्राम देवरहा-बिर्रा मे 28 फरवरी को संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भब्य कलशयात्रा के साथ ग्राम भ्रमण कर हुआ।जिसमें भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश धारण किए थे।कथावाचक भागवताचार्य पं.विनोद कुमार दुबे (सिलादेही वाले) के मुखारवृंद से होगा तथा सह आचार्य पं. विरेन्द्र दुबे जी हैं।कलशयात्रा में व्यासाचार्य कथावाचक श्री महराज जी रथ पर सवार थे।डीजे की धून पर लोग भक्तिमय माहौल में ग्राम भ्रमण किए।कथा का समय दोपहर 2 बजे से राधेकृपा तक होगा।आयोजन को लेकर युवा संगवारी-भागवत सत्संग समीति देवरहा व समस्त ग्रामवासी जुटे हुए है।*
0 टिप्पणियाँ