*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
(आयोजन-श्री जय दाऊ बाबा अखण्ड नवधा रामायण विकास समिति घनवा पारा बिर्रा)
*परमपिता परमेश्वर श्री जय दाऊ बाबा जी के असीम कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से दिवंगत आत्माओं की मोक्ष प्राप्ति हेतु श्री जय दाऊ बाबा अखण्ड नवधा रामायण का दिनांक 13/02/2020 दिन गुरुवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी को कलश यात्रा के साथ दिनांक 14/02/2020 दिन शुक्रवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष छष्ठी को कथा प्रारंभ होगा! जिसमें यज्ञाचार्य पं.श्री त्रियुगी कुमार दुबे,ब्यास पंडित श्री नरोत्तम लाल पांडेय होगा! जिसमें प्रथम पुरस्कार 11000 ग्यारह हजार रुपया नगद,रामायण गुटका एवं शील्ड स्व.श्री दुर्ग विजय सिंह की स्मृति में पत्नी श्रीमती शकुंतला सिंह जी के द्वारा,द्वितीय पुरुस्कार 9000 हजार रुपया नगद एवं शील्ड स्व.श्री भीष्मदेव सिंह की स्मृति में पत्नी श्रीमती रेणुका सिंह जी के द्वारा,तृतीय पुरुस्कार 7000 हजार रुपया नगद एवं शील्ड श्रीमती पार्वती देवप्रसाद साहू वार्ड क्रमांक 18 पंच के द्वारा,चतुर्थ पुरुस्कार 5000 हजार रुपया नगद एवं शील्ड आयोजक समिति द्वारा,पंचम पुरुस्कार 3000 हजार रुपया नगद एवं शील्ड सिमरन मोबाइल दुकान बिर्रा के द्वारा,छष्ठं पुरुस्कार 1500 पंद्रह सौ रुपया नगद एवं शील्ड भानु फल भंडार के द्वारा,सप्तम पुरुस्कार 1000 हजार रुपया नगद एवं शील्ड स्व.मानसाय(बैगा)धीवर की स्मृति में पुत्र रामधन धीवर के द्वारा,(नोट) एकांश पटेल (एन्टीक्रप्शन न्यूज़ रिपोटर जिला ब्योरो चिप प्रेस क्लब बिर्रा/जांजगीर) के द्वारा प्रथम से लेकर सप्तम पुरुस्कार तक को शील्ड प्रदान किया जाएगा! फाइनल प्रतियोगिता 22/02/2020 दिन शनिवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को रखा गया है!आयोजन को लेकर श्री पीयूष देव सिंह,चेतन प्रताप सिंह, नरेंद्र यादव,मसतराम धीवर,उमेश दुबे,परदेशी केंवट,ताराचंद वैष्णव,बबलू यादव,एकादशिया,खोरवा, धनाऊ,बहोरन सहित समिति के सदस्यगण जुटे हुए हैं!*
0 टिप्पणियाँ