Music

BRACKING

Loading...

निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर 08 मार्च को


*(छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का सामाजिक सरोकार)*

✍ बिर्रा-प्रथम हॉस्पीटल का 'सामाजिक सरोकार एवं नर सेवा ही नारायण सेवा है 'की भावना से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं नि: शुल्क दवाई वितरण का कार्यक्रम छ ग शिक्षक संघ  जान्जगीर चाम्पा के सहयोग से प्रत्येक  माह की द्वितीय रविवार को आयोजित किया जाता है ।इसी तारतम्य में इस माह के व्दितीय रविवार दिनांक 08/03/2020 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में आयोजित है ।जिसमें डॉक्टर रजनीश पाण्डेय (न्युरोलाजीस्ट ) डॉक्टर एस के धर (हृदय एवं मधु रोग विशेषज्ञ )डॉक्टर पी एन त्रिपाठी (आप्थेल्मोलाजिस्ट  ) आंख रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर लक्ष्मीनारायण मिश्रा (सामान्य रोग विषेषज्ञ)  डॉक्टर अम्बिकेश पाण्डेय (सामान्य रोग विशेषज्ञ ) उपस्थित रहकर नि: शुल्क जांच एवं परामर्श तथा जरुरत मन्द ,गरीब मरीजों को मुफ्त में दवाई देंगें । अत:इस शिविर का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जरुरत मन्द तथा गरीब रोगियो तक संदेश पहुचाएं ताकिवे इसका अधिक से अधिक लाभ लें सकें । अधिक जानकारी एवं पजीयन के लिये सम्पर्क करें -मनोज तिवारी , बिर्रा ,मोब न 9826517978

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ