Music

BRACKING

Loading...

*मुआवजा राशि प्रदान कराने हेतु राजस्व मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन*


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

*(पूर्व जनपद पंचायत सदस्य श्री फिरत साहू के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन)*

*बिर्रा- बीते दो पूर्व वर्ष ग्राम मौहाडीह ग्राम पंचायत सिलादेही के अंतर्गत आता है । यहां की कृषि योग्य भूमि बसंतपुर बैराज मे पानी रोके जाने से डूब चुका है जिसके कारण इस भूमि में कृषि कार्य करना संभव नहीं है । जिसका सर्वे 2 साल पूर्व ही जल संसाधन विभाग द्वारा टीम गठित कर किया जा चुका है । फिर भी किसानों को अब तक मुवावजा राशि प्राप्त नहीं हुआ है । कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही है और किसान संबंधित अधिकारियों का चक्कर काट रहे है! इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य  फिरतराम साहू के नेतृत्व में राजकुमार पटेल, रमाकांत पांडेय, रामकुमार पटेल, एकादशिया पटेल,होरीलाल पटेल ने ज्ञापन सौंपा गया।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ