भोपाल। 71 दिनों से शाहजहानी पार्क भोपाल में जन सत्याग्रह पर बैठे सत्याग्रही अतिथि शिक्षक सोमवार 2 मार्च से दर दर डोर टू डोर जन सत्याग्रह जारी कर वचन पत्र एवं नियमितीकरण की मांग के निराकरण के त्वरित निराकरण पर रास्ता निकालने चर्चा करने में लग चुके हैं।
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के तत्वावधान में ढाई महीने से दिन रात
चल रहे वचन-निभाओ प्रांतव्यापी जन सत्याग्रह से नियुक्त शिष्ट मंडल ने सामूहिक रूप से बताया है, कि सत्याग्रही अतिथि शिक्षकों का एक शिष्टमंडल सोमवार 2 मार्च को पूरा दिन अपनी मांगों के निराकरण से संबंधित समस्त उच्च अधिकारी, मंत्रियों एवं विभागों तक दर दर डोर टू डोर पहुंचकर नियमितीकरण से संबंधित मांग पत्र सौपते हुए चर्चा करते रहे। चर्चा के दौरान संबंधित वहीं पुराना राग अलापते संबंधितों ने गोल मोल जवाब देते दिखाई दिये।बस एक ही जवाब कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग का निराकरण बहुत जल्द होगा। जिसके लिए सरकार चिंतित है। सरकार बनाने में अतिथि शिक्षकों ने अपना वचन पूरा किया है।
चल रहे वचन-निभाओ प्रांतव्यापी जन सत्याग्रह से नियुक्त शिष्ट मंडल ने सामूहिक रूप से बताया है, कि सत्याग्रही अतिथि शिक्षकों का एक शिष्टमंडल सोमवार 2 मार्च को पूरा दिन अपनी मांगों के निराकरण से संबंधित समस्त उच्च अधिकारी, मंत्रियों एवं विभागों तक दर दर डोर टू डोर पहुंचकर नियमितीकरण से संबंधित मांग पत्र सौपते हुए चर्चा करते रहे। चर्चा के दौरान संबंधित वहीं पुराना राग अलापते संबंधितों ने गोल मोल जवाब देते दिखाई दिये।बस एक ही जवाब कि अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग का निराकरण बहुत जल्द होगा। जिसके लिए सरकार चिंतित है। सरकार बनाने में अतिथि शिक्षकों ने अपना वचन पूरा किया है।
0 टिप्पणियाँ