Music

BRACKING

Loading...

कोरोना वायरल का असर हाडौती तक ,,पर्यटन स्थल में पसरा सन्नाटा

कोटा,, कोरोना वायरल का असर हाडौती के पर्यटन स्थल पर भी नजर आ रहा है । देश में फैला यह वायरल कई पर्यटन स्थलों को बीमार कर चुका है । इस सीजन में आने वाले पर्यटकों की संख्या में गत साल की तुलना में घट गई है ।इस साल पर्यटकों की संख्या 20-25 फीसदी कम है ।विदेशी पर्यटकों के साथ देशी पर्यटन भी प्रभावित हो रहे हैं ।।
पर्यटन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हाडौती में जनवरी 2019 से दिसंबर 2019 तक एक लाख से ऊपर पर्यटक देश के है और दो हजार के लगभग विदेशी पर्यटकों की है । 
हाडौती में कई देश से आते है पर्यटक ,,जैसे  अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, इटली, श्रीलंका आदि विभिन्न देशों से पर्यटक हाडौती भ्रमण पर आते है । लेकिन कोरोना वायरल ने सभी देशों के पर्यटकों निराश कर दिया ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ